हमें भी मसीह के लिए जीना है, गुड फ्राईडे पर चर्च में कार्यक्रमों का आयोजन, नगर में निकली क्रुस रैली

बालाघाट. ईसाई धर्मग्रंथो के अनुसार आज गुड फ्राईडे के दिन ही प्रभु यीशु मसीह को क्रुस पर चढ़ाया गया था. कहा जाता है कि इस दौरान प्रभु यीशु मसीह ने सात वाणी कही थी. जिसे आज के दिन 7 वक्ता इस बात का प्रण दिलाते है. गुड फ्राईडे का पर्व नगर के मेथोडिस्ट और कैथोलिक चर्च में मनाया गया. मेथोडिस्ट चर्च में प्रभु यीशु मसीह का आह्रवान गीत, आराधना, विश्वास वचन, प्रार्थना, विशेष गीत और सात वाणी का पाठ किया गया. इसके साथ ही मेथोडिस्ट चर्च में आम लोगों को शर्बत और पोहा का वितरण किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या मंे ईसाई धर्मावलंबी उपस्थित थे. इसी तरह कैथोलिक चर्च में भी गुड फ्राईडे का पर्व मनाया गया. जहां से क्रुस रैली नगर भ्रमण के लिए निकली, जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए चर्च पहुंची, जहां इसका समापन किया गया.  


Web Title : WE ALSO HAVE TO LIVE FOR CHRIST, ORGANIZE PROGRAMS AT THE CHURCH ON GOOD DAY, THE CRUS RALLY IN THE CITY