जहरीली दवा के सेवन से युवती की मौत

बालाघाट. जिला चिकित्सालय में जहरीली दवा से भर्ती 20 युवती रोशनी पिता लालचंद सहारे की आज 14 अप्रैल की सुबह मौत हो गई. युवती को 13 अप्रैल की रात वारासिवनी अस्पताल से रिफर के बाद जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया गया था. परिजनों ने संदेह जताया है कि युवती ने जहरीली दवा का सेवन किया था.

मिली जानकारी अनुसार वारासिवनी थाना अंतर्गत सिर्रा निवासी बीते 13 अप्रैल की शाम खटिया में बेसुध पड़ी थी. शाम लगभग 6. 30 बजे जब परिजन खेत से लौटे तो देखा कि रोशनी खटिया में थी. पिता ने सोचा कि बीपी की बीमारी के कारण बीपी बढ़ने के कारण वह सोयी होगी लेकिन कुछ देर बाद तक जब वह नहीं उठी तो घबराये परिजन उसे लेकर गांव के ही डॉक्टर के पास पहुंचे. जिसकी सलाह पर परिजन युवती को लेकर वारासिवनी चिकित्सालय लाये. जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया. जहां से रात में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे थे. जहां ईलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. युवती ने जहरीली दवा का सेवन क्यों किया, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा. पिता की मानें तो 13 अप्रैल को उसके मोबाईल पर एक कॉल आया था. जिसके बाद से बेटी परेशान थी. बहरहाल अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर आज शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की अग्रिम जांच वारासिवनी पुलिस द्वारा की जायेगी.


Web Title : YOUNG WOMAN DIES AFTER CONSUMING POISONOUS DRUG