देश में कोरोना का आंकड़ा बी 19 लाख के पार, 12 लाख 82 हजार से अधिक मरीज हुए ठीक

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 19 लाख के पार पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में 52 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं और 857 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल कोरोना केस की संख्या 19 लाख 8 हजार से अधिक है, जिसमें 39 हजार 795 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना से अब तक 12 लाख 82 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 5 लाख 86 हजार से अधिक एक्टिव केस है. खास बात है कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 10 हजार से कम हो गई है. दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 9897 है.

दिल्ली में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 40 हजार के करीब पहुंच गया है. इसमें 4 हजार 33 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 1 लाख 25 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 9897 एक्टिव केस है. पिछले 24 घंटे में 972 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं.

वैश्विक औसत की तुलना में भारत में सबसे कम ´केस फैटलिटी रेट´ (सीएफआर) 2. 09 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 66. 3 प्रतिशत की रिकवरी (ठीक होने) दर के साथ, पिछले 24 घंटों में कुल 44,306 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. पिछले 24 घंटों में 6,61,892 नमूनों की जांच की गई है.

महाराष्ट्र 4,41,228 मामलों और 15,576 मौतों के साथ कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है, जिनमें से 260 मौतें पिछले 24 घंटों में हुईं. तमिलनाडु 257,613 मामलों और 4,132 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 98 मौतें हुईं. दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आई है.

Web Title : CORONA FIGURE IN THE COUNTRY CROSSES 19 LAKH, MORE THAN 12 LAKH 82 THOUSAND PATIENTS RECOVER

Post Tags: