मिशन सरकार को लेकर विपक्षी नेताओं में बढ़ी हलचल, महागठबंधन की कवायद तेज

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ ही विपक्षी नेताओं में हलचल बढ़ गई है. किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने की सूरत में विपक्षी दलों की सरकार के गठन को लेकर विपक्षी नेताओं ने अपने स्तर पर ´मिशन सरकार´ पर काम करना शुरू कर दिया है. टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने विपक्षी नेताओं को एकजुट करने की कवायद के तहत उनसे मिलना शुरू कर दिया है.

दक्षिण के 2 बड़े नेता मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव विपक्ष को एकजुट करने के झंडाबरदार बनकर सामने आए हैं. मिशन सरकार पर निकले चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद नायडू लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे जहां वो मायावती और अखिलेश यादव से आज मिलने वाले हैं.

Web Title : OPPOSITION LEADERS INTENSIFY STIR, GRAND COALITION EXERCISE OVER MISSION GOVERNMENT

Post Tags:

BJP Congress