कई दिनों से खराब था एटीएम, खोला तो लगभग 12 लाख के नोट दिखे बर्बाद

तिनसुकिया: असम में चूहों द्वारा नोट कुतरने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां के तिनसुकिया लाईपुली क्षेत्र में चूहों ने एसीबीआई एटीएम में घुसकर 12 लाख 38 हजार रुपए के नोट कुतर दिए. एटीएम 20 मई से तकनीकी खराबी के कारण बंद था. सूचना मिलने पर एटीएम मशीन ठीक करने पहुंचे कर्मचारी यह देखकर दंग रह गए कि पांच सौ और दो हजार रुपए को नोट कुतरे हुए हैं.   मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 मई को प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी द्वारा एटीएम के अंदर 29. 48 लाख रुपए डाले गए थे. जिसके बाद अगले ही दिन एटीएम खराब हो गया. शिकायत मिलने के बाद 11 जून को एटीएम का रखरखाव करने वाली कंपनी ग्लोबल बिजनेस सॉल्यूशंस (जीबीएस) के कर्मचारी मशीन ठीक करने गए.

कर्मचारियों ने जब एटीएम खोला तो देखा कि 12. 38 लाख रुपए के नोट फटे पड़े हैं. कथित तौर पर माना जा रहा है कि इन नोटों को चूहों ने कुतरा है. कई लोग नोट कुतरने को लेकर संदेह भी जता रहे हैं. कहा जा रहा है कि 20 मई को एटीएम ने काम करना बंद किया था. फिर क्यों 20 दिन बाद बाद कर्मचारी इसे ठीक करने के लिए आए. इतना वक्त लगने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. तिनसुकिया पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.


Web Title : SEVERAL DAYS HAD BEEN POORLY OPENED ATM, SO WASTED ABOUT 12 MILLION NOTES