उपचुनाव के लिए बीजेपी ने की प्रत्याशियों के नाम की घोषणा, इन्हें मिला टिकट

पटना  :  बीजेपी ने अररिया लोकसभा सीट और भभुआ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है.   अररिया से प्रदीप सिंह और भभुआ से रिंकी रानी पांडेय को टिकट मिला है.   भारतीय जनता पार्टी सेंट्रल इलेक्शन कमेटी ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की.

प्रदीप सिंह अररिया में बीजेपी के पुराने नेता हैं.   वह 2014 लोकसभा चुनाव में राजद के तस्लीमुद्दीन से 2. 65 लाख वोट से हार गए थे.   अररिया लोकसभा सीट पर करीब 17 लाख मतदाता हैं.   2009 में बीजेपी के प्रदीप सिंह ने लोजपा के जाकिर हुसैन को 23 हजार वोट से हराया था.   इस बार प्रदीप सिंह का मुकाबला राजद उम्मीदवार और तस्लीमुद्दीन के बेटे मोहम्मद सरफराज से है.

भभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार रिंकी रानी बीजेपी के दिवंगत विधायक आनंद भूषण पांडेय की पत्नी हैं.   आनंद भूषण के निधन के बाद भभुआ सीट खाली हुई थी.   रिंकी रानी को पहले ही टिकट दिए जाने की सूचना मिल गई थी.   उन्होंने शनिवार को ही नामांकन के लिए एनआर रसीद कटवा लिया था.



Web Title : BJPS NOMINEES ANNOUNCED FOR SUBELECTION, TICKETS FOUND