बिहार में बीजेपी विधायक के रिश्तेदार को बदमाशों ने मारी गोली, लूट का विरोध करने फायरिंग

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में मेडिकल ओवर ब्रिज पर गुरुवार की देर रात एक निजी कंपनी में कार्यरत 24 वर्षीय इंजीनियर उज्जवल को तीन हथियारबंद लुटेरों ने गोली मार दी. उज्जवल उत्तर प्रदेश के करछना विधानसभा से बीजेपी विधायक के करीबी रिश्तेदार बताए जा रहे है. गोली उज्जवल कुमार चौबे के पेट में लगी है. जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है

पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब 10:30 के बाद की है. जब उज्जवल दरभंगा से मिठनपुरा स्थित अपने किराये के आवास पर जाने के लिए मेडिकल ओवर ब्रिज पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक, सासाराम का रहने वाला उज्जवल भारी मशीन बनाने वाली एक निजी कंपनी में साइट इंजीनियर कम सेल्स हेड के पद पर कार्यरत है. जब इंजीनियर अपनी बाइक से अपने किराये के मकान पर लौट रहा था, तभी ओवर ब्रिज पर तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसका सामान लूटना शुरू कर दिया. जब उसने विरोध किया, तो उनमें से एक बदमाश ने नजदीक से गोली चला दी

बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर उनकी मोटरसाइकिल, बैग के अलावा अन्य सामान लेकर भाग गए और इंजीनियर गिर गए. उज्जवल के गिरते ही किसी राहगीर ने उसे एसकेएमसीएच पहुंचाया. बाद में उन्हें बैरिया स्थित एक नर्सिंग होम में ट्रांसफर कर दिया गया. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और लूट की रिपोर्ट दर्ज की गई है.

पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने के लिए एएसपी (टाउन) की देखरेख में एक एसआईटी का गठन किया है. मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने कहा, पुलिस अपराधियों की पहचान करने के लिए घटनास्थल और उसके आसपास लगे निगरानी कैमरों से फुटेज स्कैन कर रही थी.

घटना के बाद अहियापुर के लोगों ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर-पटना रोड को जाम कर दिया, यातायात बाधित कर दिया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. गुस्साई भीड़ ने आरोप लगाया कि यह घटना इलाके में खराब पुलिस गश्त का नतीजा है. बदमाश अपराध बेखौफ होकर किए जा रहे हैं. अपराधियों को पुलिस का डर नहीं है. यहां तक ​​कि हमारे अपने इलाके में पैदल चलना भी खतरनाक हो सकता है

Web Title : HTTP STATUS CODE=PROTOCOLERROR, ERROR MESSAGE=

Post Tags: