NDA छोड़ेंगे पशुपति पारस? RLJP प्रवक्ता का बयान- बीजेपी ने अन्याय किया, हमारे सारे विकल्प खुले हैं

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला फिर उलझता  हुआ हुआ दिख रहा है. नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी आरएलजेपी ने इसमें पेंच फंसा दिया है. सीट शेयरिंग का हालिया फार्मूला उन्हें मंजूर नहीं है जिसमें चिराग पासवान को पांच जबकि पारस की पार्टी को जीरो सीट दी गयी है. राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा है कि भाजपा ने हमारे साथ अन्याय किया है इसलिए हमारे सारे विकल्प खुले हैं. दिल्ली में पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई है जिसमें पारस कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. गुरुवार को भी संसदीय बोर्ड की मीटिंग हुई थी जिसमें सभी प्रकार के फैसले लेने के लिए आरएलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस को अधिकृत किया गया था.

Web Title : WILL PASHUPATI PARAS LEAVE NDA? RLJP SPOKESPERSONS STATEMENT – BJP DID INJUSTICE, ALL OUR OPTIONS ARE OPEN

Post Tags: