बिहार- सासाराम रेल दुर्घटना: गया से दर्जन भर ट्रेनों का बदला रूट, यहां देखें लिस्ट; इन हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं कॉल

बिहार- सासाराम रेल दुर्घटना: गया से दर्जन भर ट्रेनों का बदला रूट, यहां देखें लिस्ट; इन हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं कॉल

बिहार के डीडीयू-गया ग्रैंडकॉर्ड रेल सेक्शन के कुम्हऊ स्टेशन, सासाराम के समीप मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से अप व डाउन लाइन के दर्जन भर ट्रेनो का रूट बदल कर परिचालन कराया गया. इसके कारण गया जंक्शन सहित  विभिन्न स्टेशनों पर यात्री परेशान रहे. बुधवार की सुबह  06. 30 बजे लॉन्ग हॉल स्पेशल एम टी मालगाड़ी के 20 वैगन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. राहत कार्य के लिए गया से दुर्घटना राहत वान व सम्बंधित अधिकारियों और कर्मियों की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई.  

12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस और 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार के रास्ते चलायी गई.

12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार के रास्ते, 12321 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गया-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते,  12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गया-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलायी जा रही है.

12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डीडीयू जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते, 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डीडीयू जंक्शन-पटना-बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया-गया के रास्ते चलायी जा रही है.

12350 नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डीडीयू जंक्शन-पटना-किऊल के रास्ते, 12444 आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डीडीयू जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी तथा यहां से यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी.

इसी तरह 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी तथा यहां से यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी. 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक समापन सैयदरजा स्टेशन पर किया जाएगा और यहां से यह ट्रेन वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी.   

03384 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन पुसौली स्टेशन पर किया जाएगा और यहां से यह ट्रेन वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी. 13249/13250 पटना-भभुआ रोड का आंशिक समापन/प्रारंभ सासाराम स्टेशन में/से किया जाएगा.

इस बीच लोगों की सुविधा के लिए  रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.   डीडीयू और गया में आपातकालीन सहायता नम्बर ये हैं.

डीडीयू- 

917388898100

05412272260

गया 

917070096337

917070096327

डीडीयू

7388898100

05412-272260

गया 

7070096337

70700963

Web Title : BIHAR SASARAM TRAIN ACCIDENT: DOZENS OF TRAINS DIVERTED FROM GAYA, CHECK LIST HERE; YOU CAN CALL THESE HELPLINE NUMBERS

Post Tags: