बिहार- किडनी का इलाज कराने सिंगापुर पहुंचे लालू यादव, बेटी रोहिणी ने एयरपोर्ट पर किया रिसीव

बिहार- किडनी का इलाज कराने सिंगापुर पहुंचे लालू यादव, बेटी रोहिणी ने एयरपोर्ट पर किया रिसीव

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी के इलाज के लिए मंगलवार की रात सिंगापुर पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी सांसद बेटी मीसा भारती भी थीं. इसके अलावा उनके साथ सिंगापुर जाने वालों में विधान पार्षद सुनील सिंह, लालू प्रसाद के करीबी माने जाने वाले सुभाष यादव और दो सेवक भी शामिल हैं. सिंगापुर पहुंचने पर लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने उनका स्वागत किया. उन्होंने पैर छूकर अपने मां-पिता का आशीर्वाद लिया.

आपको बता दें कि रोहिणी एयरपोर्ट पर अपने पिता का इंतजार कर रही थीं. लालू यादव व्हीलचेयर पर बैठकर एयरपोर्ट से बाहर निकले, जहां उनकी बेटी ने पैर छूकर पिता का आशीर्वाद लिया.

इससे पहले तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू प्रसाद को किडनी की समस्या है. दिल्ली के एम्स के डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक वे नियमित रूप से दवा ले रहे हैं, लेकिन सिंगापुर में किडनी की बीमारियों के इलाज का दुनिया में सबसे बेहतर इंतजाम है. लिहाजा हमने उन्हें वहां ले जाने का फैसला किया. वहां डॉक्टरों से उन्हें दिखाया जाएगा. फिलहाल डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह नहीं दी है, लेकिन सिंगापुर में डॉक्टर जो सलाह देंगे वैसा किया जाएगा.

Web Title : BIHAR: LALU YADAV ARRIVES IN SINGAPORE FOR KIDNEY TREATMENT, DAUGHTER ROHINI RECEIVES HIM AT AIRPORT

Post Tags: