बिहार- बेगूसराय गोलीकांड में पुलिस ने सुमित और युवराज नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।, फायरिंग के राज आज खोलेगी पुलिस

बिहार- बेगूसराय गोलीकांड में पुलिस ने सुमित और युवराज नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया., फायरिंग के राज आज खोलेगी पुलिस

बिहार के बेगूसराय में गोलीकांड के चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने बेगूसराय जिले में नेशनल हाईवे 28 पर करीब 30 किलोमीटर तक फायरिंग कर आतंक मचाया था. इस गोलीकांड में एक शख्स की मौत हो गई और 9 लोग घायल हुए. चारों आरोपियों का नाम सुमित, युवराज, नागा केशव और अर्जुन बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस की ओर से अभी पुष्टि नहीं हुई है. बेगूसराय पुलिस शुक्रवार को दोपहर 2. 30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की पूरी जानकारी देगी. इसमें कई सनसनीखेज खुलासे हो सकते हैं.

बेगूसराय जिले में मंगलवार शाम हुई सीरियल फायरिंग की वारदात के बाद पुलिस और सरकार पर सवाल उठ रहे थे. पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर बेगूसराय, पटना समेत आसपास के सभी जिलों में नाकाबंदी और छापेमारी की. पुलिस ने हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, इसमें दो बाइक पर सवार चार लोगों के फुटेज मिले जिन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी कर दहशत फैलाई थी.

इन संदिग्धों की फोटो पुलिस ने सार्वजनिक की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद पुलिस ने सुमित और युवराज नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. फिर नागा केशव और अर्जुन नाम के दो और शख्स को अरेस्ट किया गया. नागा केशव को जमुई के झाझा रेलवे स्टेशन में मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन से पकड़ा गया. वह वारदात को अंजाम देने के बाद रांची भागने की फिराक में था.  

बेगूसराय पुलिस इस पूरे मामले पर शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. माना जा रहा है कि पुलिस इस गोलीकांड में सनसनीखेज खुलासे कर सकती है. आरोपियों की पूरी पहचान अभी तक नहीं बताई गई है. मगर बताया जा रहा है कि तीन आरोपी बेगूसराय जिले के ही रहने वाले हैं और आपराधिक छवि के हैं. केशव पहले भी जेल जा चुका है.

Web Title : BIHAR: POLICE ARRESTED TWO ACCUSED NAMED SUMIT AND YUVRAJ IN BEGUSARAI FIRING CASE. POLICE TO REVEAL FIRING SECRETS TODAY

Post Tags: