बिहार: मुजफ्फरपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन युवक डूबे, नाविक ने बचाई जान

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान शुक्रवार को दोपहर शहर के सिकंदरपुर स्थित बूढ़ी गंडक नदी में एक नाव पलटने से अफरा तफरी मच गई. मौके पर मौजूद नाविकों ने नदी में डूब रहे तीन युवकों से बचाया.

सूचना के बाद लोगों की भीड़ सिकंदरपुर सीढ़ी घाट पर जुट गई. बताया गया कि तीन युवक एक कोचिंग से जुड़े थे. तीनों सरस्वती की प्रतिमा को नाव पर रखकर नदी के बीच धार में जा रहे थे. इस दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद नाव पलट गई.

तीनों युवक नदी में गिर पड़े. शोर होने पर नाविकों ने बारी बारी से तीनों को बचाया. सुरक्षा को लेकर मौके पर मौजूद नगर थाना के एएसआई रामवतार राम ने बताया कि मौका रहते ही तीनों युवकों को बचा लिया गया.

इसके बाद युवकों को नाव पर सवारी से रोक लगा दी गई. सुरक्षा को लेकर पुलिस की टीम अलर्ट रही. वहीं विसर्जन को लेकर अखाड़ाघाट रोड में शुक्रवार की शाम से लेकर देर रात तक अफरा तफरी की स्थिति रही. नगर थाना व सिकंदरपुर ओपी पुलिस ने बारी बारी से मूर्ति विसर्जन कराया. इस दौरान नगर थानेदार ओमप्रकाश दलबल के साथ मौजूद थे.

Web Title : BIHAR: THREE YOUTHS DROWN DURING IDOL IMMERSION IN MUZAFFARPUR, SAILOR SAVED LIVES

Post Tags: