बिहार- करवा चौथ का चांद पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत अन्य शहरों में कब निकलेगा, देखें बिहार में आज मूनराइज टाइम

बिहार- करवा चौथ का चांद पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत अन्य शहरों में कब निकलेगा, देखें बिहार में आज मूनराइज टाइम

बिहार समेत देशभर में गुरुवार को करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है. महिलाएं शाम में चांद देखने के बाद ही अपना व्रत खोलेंगी और अन्न-जल ग्रहण करेंगी. यहां हम पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, पूर्णिया समेत बिहार के विभिन्न शहरों में आज चांद निकलने का समय बता रहे हैं.

हालांकि, मौसम विभाग ने राज्य भर में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. कई जगहों पर बादल छाए रहने की वजह से चांद दिखने में देरी हो सकती है.  

पटना में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 44 मिनट

भागलपुर में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 37 मिनट

मुजफ्फरपुर में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 42 मिनट

गया में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 46 मिनट

पूर्णिया में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 34 मिनट

आरा में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 47 मिनट

मोतिहारी में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 42 मिनट

बेतिया में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 44 मिनट

गोपालगंज में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 45 मिनट

किशनगंज में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 36 मिनट

दरभंगा में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 39 मिनट

समस्तीपुर में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 39 मिनट

हाजीपुर में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 43 मिनट

बिहारशरीफ में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 43 मिनट

औरंगाबाद में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 49 मिनट


Web Title : BIHAR: WHEN WILL THE MOON OF KARVA CHAUTH COME OUT IN PATNA, MUZAFFARPUR, BHAGALPUR AND OTHER CITIES, SEE MOONRISE TIME IN BIHAR TODAY

Post Tags: