सीएम ने उठाया जंगल सफारी का मजा, कहा संसार की सबसे सुंदर जगह है वाल्मीकिनगर

पश्चिमी चंपारण : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को बगहा दौरे पर थे. इस दौरान सीएम ने जिलेवासियों को विकास कार्यों की सौगात दी. इस दौरान सीएम ने जंगल सफारी का आनंद लिया. सीएम बिनवलिया खेल मैदान पहुंचे. थारू महाधिवेशन में हिस्सा लेने के बाद वे वाल्मीकिनगर प्रस्थान कर गए. वाल्मीकिनगर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश की गई. गेस्ट हाउस में विश्राम के बाद सीएम हाथी शेड गए. वीटीआर मे हाथी शेड का उद्घाटन करने के बाद वे कौलेश्वर जंगल गए, जहां जंगल सफारी का आनंद लिया. इसके बाद सीएम जंगल के रास्ते लालभितियां और वहां से मंगुराहा वन क्षेत्र के गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान कर गए.

सीएम ने कहा कि वाल्मीकिनगर संसार की सबसे खूबसूरत जगह है. इस जगह से उन्हें अपार लगाव है. यही कारण है कि वे वर्ष में कम से कम एक बार वाल्मीकिनगर जरूर आते हैं. अपने प्रायः सभी अभियानों की शुरुआत भी उन्होंने बगहा की धरती से ही की है.



Web Title : CM RAISED JUNGLE SAFARI IS THE FUN, WHERE THE WORLDS MOST BEAUTIFUL PLACE IS VALAMIKINAGAR

Post Tags: