CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की नई परीक्षा नई तिथि इंतजार लंबा हुआ

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को पेपर लीक होने के चलते रद्द कर दी गई थी, लेकिन पांच महीने से ज्यादा समय गुजरने के बाद भी अभी कांस्टेबल परीक्षा तिथि पर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की जा सकी. बिहार पुलिस में  2139 पदों पर भर्ती के होने वाली परीक्षा की नई तिथियां इसी महीने जारी कर दी जाएंगी. हालांकि अभी सीएसबीसी की ओर से आधिकारिक ऐलान होने के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी. आपको बता दें कि 1 अक्टूबर के बाद 7 और 15 अक्टूबर 2024 को परीक्षा होनी थी लेकिन पेपर लीक के चलते आगे की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी.  बिहार पुलिस सिपाही परीक्षा कीलेटेस्ट सूचना पर्षद की वेबसाइट csbc. bih. nic. in पर जारी की जाएगी. अभ्यर्थियों को सलाह है कि समय-समय पर कांस्टेबल परीक्षा की वेबसाइट भी देखते रहें.  

10 लाख अभ्यर्थियों को कांस्टेबल परीक्षा का इंतजार:
बिहार पुलिस में कांस्टेबल की इस भर्ती के लिए करीब 10 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. कांस्टेबल परीक्षा की नई डेट का अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है. उम्मीद है कि मार्च के अंत तक बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा. अभ्यर्थी लगातर कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी में पसीना बहा रहे हैं, लेकिन परीक्षा में असीमित देरी से बेचैनी बढ़ रही है.

चयन बोर्ड के अध्यक्ष बदले:
बिहार सरकार ने सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद जिम्मेदार बड़े अधिकारियों का फेरबदल किया है. कुछ ही दिन पहले सरकार ने केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष पद के अतिरिक्त प्रभार से गृह रक्षवाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं की महानिदेशक सह महासमादेष्टा शोभा ओहटकर पद मुक्त कर दिया है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अब 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी जितेन्द्र कुमार को सौंप दी गई है. ऐसे में उम्मीद है कि अब कुछ दिन बाद ही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी शुरू हो जाएगी.

रिक्तियां बढ़ने की संभावना :
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में देरी के चलते पदों की संख्या बढ़ सकती है. क्योंकि पिछले साल बिहार पुलिस सिपाही भर्ती का विज्ञापन जब जारी किया था तब 21,391 रिक्तियां घोषित की गईं थी. लेकिन भर्ती प्रक्रिया में देरी की चलते विभाग में रिक्तियों की संख्या और बढ़ने की सभावना है, ऐसे में सीएसबीसी की ओर से नई परीक्षा डेट के साथ ही रिक्तियों के बढ़ने की घोषणा भी की जा सकती है.

बिहार पुलिस कांस्टेबल रिक्तियों का ब्योरा:
कुल रिक्तियां 21391 हैं. इनमें 
अनारक्षित- 8556 पद
ईडब्ल्यूएस- 2140 पद 
अनुसूचित जाति- 3400 पद
अनुसूचित जनजाति- 228 पद
ईबीसी- 3842
ओबीसी - 2570
ओबीसी महिला - 655 पद 

Web Title : CSBC BIHAR POLICE CONSTABLE RECRUITMENT NEW EXAM NEW DATE THE WAIT IS LONG

Post Tags: