बिहार में अब हर घर पहुंचेगा स्वच्छ पेयजल

स्वराज/महुआ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हर घर में स्वच्छ व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हर घर नल जल योजना के तहत महुआ के सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत में सभी परीवारों के घर स्वच्छ शुद्ध पेजयल की आपूर्ति  के उद्देश्य से लगभग 14 लाख की स्वीकृति सरकार द्वारा मिली है. मुखिया रूपतारा देवी एवं ग्रामीणों ने योजना का शुभारंभ पूजा पाठ के बाद नारियल फोड कर किया. इस मौके पर मुखिया ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही इस महत्वाकांक्षी योजना में अब गरीब गुरूबों के साथ अन्य लोगों को भी स्वच्छ जल पीने को मिलेगा. इस अवसर पर मुखिया पति अमोद शुक्ला,पंचायत सचिव राजनंदन सिंह,अभिषेक सिंगर,सुजीत कुमार,अजय कुमार,मोनी कुमारी,गणेश राय,रामश्रवण राय,विकाश कुमार,शशि भारती,संतोष कुमार,रमेश झा,उमेश,सत्यम,बिट्टू,सोनू आदि लोग उपस्थित थे.

Web Title : EVERY HOME IN BIHAR NOW REACHES CLEAN DRINKING WATER