राजगीर और गया में पाइप द्वारा मिलेगा गंगाजल

पटना : गंगा नदी के पानी को राजगीर, गया और नवादा तक ले जाने के लिए सड़क किनारे करीब 190 किमी लम्बी पाइपलाइन बिछाया जाएगा. पाइपलाइन पटना जिले के हाथीदह से सरमेरा, बरबीघा होते हुए गिरियक जाएगा.

इस परियोजना पर लगभग 2,836 करोड़ रुपय खर्च होंगे. घोड़ाकटोरा में 90 मिलियन क्यूसेक मीटर तक पानी के स्टोरेज की व्यवस्था की जाएगी.  

जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत गंगाजल को गया, बोधगया और राजगीर जैसे शहरों में उपलब्ध कराया जायेगा. दोनों ऐतिहासिक और धार्मिक स्थान है. यहाँ देश-विदेश से आने वाले लाखों पर्यटकों को इसका फायदा मिलेगा.

Web Title : GANGA WATER WILL BE FOUND THROUGH PIPES IN RAJGIR AND GAYA

Post Tags: