25 फीसदी बढ़ेगा आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका का मानदेय

पटना : आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के मानदेय में 25 फीसदी की वृद्धि की जाएगी. समाज कल्याण मंत्री सह शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा एवं आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका संघर्ष समिति के बीच उच्चस्तरीय समझौता वार्ता के बाद पिछले डेढ़ माह से जारी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं की हड़ताल समाप्त हो गयी. मंगलवार को हुई इस वार्ता में राज्य सरकार ने समिति की सभी मांगों पर विचार करने का भी आश्वासन दिया.

समाज कल्याण विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विभागीय मंत्री ने हड़ताली कर्मियों से काम पर लौटने की अपील की है. बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव  अतुल प्रसाद, निदेशक, समेकित बाल विकास निदेशालय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इनके साथ ही बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति की प्रतिनिधि कुमारी गीता एवं कुमार बिंदेश्वर सिंह सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए.

दो लाख से अधिक आंगनबाड़ीकर्मियों को होगा लाभ

मानदेय में वृद्धि का लाभ दो लाख से अधिक आंगनबाड़ी कर्मियों को होगा. वर्तमान में आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 3700 एवं सेविकाओं को 4500 रुपये प्रतिमाह मानदेय का भुगतान हो रहा है.


Web Title : HONORARIUM WILL INCREASE 25 PERCENT ANGANWADI SEVAKS

Post Tags: