उपेंद्र कुशवाहा काराकाट और उजियारपुर दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव

पटना : एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने वाले ने उपेंद्र कुशवाहा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का एलान किया. इस बार कुशवाहा दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे. काराकाट और उजियारपुर इन दोनों सीटों से उन्होंने चुनाव लड़ने का एलान किया है. बता दें कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के तहत कुशवाहा को पांच सीटें मिली थीं.

कुशवाहा के अलावे पश्चिमी चंपारण से डॉ बृजेश कुमार कुशवाहा और पूर्वी चंपारण से आकाश कुमार सिंह चुनाव लड़ेंगे. जमुई सीट से पहले ही उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई थी. इस सीट से भूदेव चौधरी चुनावी मैदान में हैं. वे नामांकन दाखिल कर चुके हैं. जमुई सीट पर भूदेव चौधरी का मुकाबला एलजेपी के चिराग पासवान से होना है.

आरएलएसपी के उम्मीदवारों की सूची

पश्चिमी चंपारण- डॉ बृजेश कुमार कुशवाहा

पूर्वी चंपारण- आकाश कुमार सिंह

काराकाट- उपेंद्र कुशवाहा

उजियारपुर- उपेन्द्र कुशवाहा

जमुई- भूदेव चौधरी

Web Title : RLSP ANNOUNCED CANDIDATES UPENDRA KUSHWAHA TO CONTEST FROM KARAKAT AND UJIARPUR

Post Tags: