सीएम नितीश कुमार ने कहा मीडिया के पोस्टर बॉय है लालू, मीडिया में आने के लिए देते हैं गाली

पटना : सीएम नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम के बाद कहा कि लालू यादव को यह बहुत अच्छे से पता है कि कैसे मीडिया में जगह बनाई जाए. वह छपने के लिए गाली देते हैं. अब हमारी पार्टी उनके गालियों का जवाब नहीं देगी. लालू के भूरा चूहा संबंधी बयान पर नीतीश ने कहा कि यह उन्हें ही मुबारक हो. लालू को छात्र राजनीति से ही पता है कि कैसे मीडिया में जगह मिलता है. वह मीडिया के पोस्टर ब्वॉय हैं.

- सीएम ने कहा कि पता नहीं राजद किस संविधान के तहत चलती है कि हर साल राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव होता है.

- 2016 में ही चुनाव हुआ था फिर 2017 में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए लालू ने नामांकन किया.

- राजद पार्टी नहीं है लालू के परिवार की संपत्ति है. उनके अलावा थोड़े ही पार्टी में कोई दावेदार है. लालू को विकास से कोई लेना देना नहीं है.

- नीतीश ने कहा कि लालू बिना जानकारी के ही कुछ भी बोल देते हैं. हमने कभी घटिया शब्दों का प्रयोग नहीं किया.

- ऐसे शब्दों को बोलना मेरा स्वभाव में नहीं है. आज तक ऐसे शब्द का कभी इस्तेमाल नहीं किया.

- हम तो गाली देते नहीं है. हम सिर्फ सुनने वाले हैं. प्रवक्ताओं को भी बोल दिया है कि ऐसी बातों पर कुछ बोलना नहीं है.

- किसी मुद्दे पर डिबेट करना है तो ठीक है, लेकिन व्यक्तिगत रूप से अपशब्दों की बात करना ठीक नहीं है.

- सीएम ने का कि गुजरात चुनाव में भाजपा की जीत तय है. जिस राज्य के पीएम आते हैं वहां के लोग दूसरे को वोट क्यों देंगे.


Web Title : STONED NITISH KUMAR TOLD MEDIA POSTER BOY LALOOS, COME TO THE MEDIA TO ATTACH ABUSES