बिहार में दिख रहा लॉकडाउन का असर, हर तरफ लगाई गई बैरिकेडिंग, सड़कों पर सन्नाटा

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 31 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के पहले दिन सोमवार को जहां लोग नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर नजर आए वहीं, दूसरे दिन बिहार में में लॉकडाउन का असर दिख रहा है.  

पटना में हर तरफ चौक-चौराहों पर बेरिकेडिंग लगा दी गई है. सड़क पर दिख रही गाड़ियों की सख्ती से जांच भी की जा रही है. पटना में एंट्री पर भी सघन जांच की जा रही है. वहीं, पटना के अनीसाबाद में भी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है.

 शहर में दाखिल होने वाले लोगों को आई कार्ड देखकर ही दाखिल होने दिया जा रहा है. शहर से बाहर जाने वाले को कोई रोक टोक नहीं है. शहर में दाखिल होने वाले जरूरी कागजात लेकर दाखिल हो रहें है. वहीं पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है और गाड़ियों को जांच की जा रही है.  

बात हड़ताली मोड़ की करें तो पुलिस ने हड़ताली मोड़ पर भी बैरिकेंडिंग लगा दिया है. वहीं,  बेली रोड में डाक बंगला चौराहा से लेकर सगुना मोर तक कई बैरिकेडिंग की गई है. दूसरे दिन पुलिस ने लॉकडाउन को पूरी तरह असरदार बना दिया है.  

आपको बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना वायरस के तीन मामले आ चुके हैं. तीन में से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. वहीं, लॉकडाउन के बाद पिछले 24 घंटों में एक भी कोरोनो मरीज की पुष्टि नहीं हुई है जो सरकार के लिए कहीं ना कहीं राहत देने वाली खबर है.  

Web Title : THE IMPACT OF THE VISIBLE LOCKDOWN IN BIHAR, THE BARKEDING IMPOSED ON EACH SIDE, THE SILENCE ON THE STREETS

Post Tags: