आइसा नेता के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग पर प्रतिरोध मार्च

समस्तीपुर:- जिले के समस्तीपुर काँलेज समस्तीपुर में मोहर प्रवेश-पत्र पर अवैध तरीका से ए० बी० भी० पी० एवं निजी गार्ड द्वारा आँफिस के बाहर आम के पेड़ के नीचे मारे जाने का विरोध करने पर आइसा काँलेज संयोजक रंगत कुमार को ए बी भी पी के गुंडों द्वारा पिटाई किये जाने के खिलाफ आज बड़ी संख्या में आइसा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं नारे लिखे तख्तियाँ लेकर स्टेडियम गोलंबर पर ईकट्ठा होकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर प्रतिरोध मार्च निकाला. जो आक्रोशपूर्ण नारे लगाते हुए मुख्य मार्गों का भ्रमण कर मुफस्सिल थाना के पास मार्च सभा में तब्दील हो गई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील कुमार तथा संचालन जिला सचिव चंदन कुमार बंटी ने किया. सभा को बी आर बी काँलेज छात्रसंध के अध्यक्ष मनीष कुमार, महासचिव अविनाश कुमार, अमरजीत कुमार, आइसा प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, राजू झा, अनील कुमार, प्रिति कुमारी, निक्की कुमारी,राजन कुमार, कुंदन यादव, अमित कुमार, अश्विन कुमार, कुमार साहेब, रोहन तनेजा, राहूल कुमार, साहिल कुमार, गंगा यादव, दीपक कुमार, चंदन कुमार अभिषेक राज, प्रिया कुमारी, साक्षी राय, वर्षा कुमारी, काजल सिंह, भाकपा माले के मो० कम्मू, मो० आले, जरीना खातुन, अधिवक्ता ब्रजकिशोर सिंह चौहान आदि ने सभा को संबोधित करते हुए, हमला की राजनीति बंद करने की चेतावनी ए बी भी पी को दिया. अन्यथा जबाबी कारबाई करने की चेतावनी लोकतांत्रिक ढंग से देने. की घोषणा की है.

Web Title : THE RESISTANCE MARCHES ON THE DEMAND OF ARREST OF THE ATTACKERS OF THIS LEADER