6 जून को लोक गायिका नीतू नवगीत का होगा कार्यक्रम

वैशाली : मलमास मेला में कला एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से लोगों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए प्रतिदिन बिहार के लोक नृत्य एवं लोक गीतों की प्रस्तुति का कार्यक्रम किया जा रहा है. इसी क्रम में 6 जून, दिन बुधवार को बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत का कार्यक्रम होगा.

बिटिया है अनमोल रतन, पावन लागे लाली चुनरिया  जैसे अनेक एल्बमों में  अपना स्वर दे चुकी नीतू कुमारी नवगीत मुख्य तौर पर सामाजिक विषयों को आधार बनाकर लोक गीत गाती हैं. इनके द्वारा बच्चियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने तथा दहेज को मिटाने से संबंधित अनेक गीत गाए हैं जिसे वह राजगीर मलमास मेला के मुख्य सांस्कृतिक मंच से प्रस्तुत करेंगी.

बुधवार को समस्तीपुर के बृजेश कुमार सुमन और दानापुर के लोक गायक अमर कुमार पांडे भी लोक गीतों की प्रस्तुति करेंगे इसके अलावा संगम कला एवं प्रबंधन संस्थान के कलाकारों द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी.

Web Title : THE WILL PROGRAM OF FOLK SINGER NEETU NAVGIT ON JUNE 6