नल-जल योजना के कार्य में घटिया सामग्री लगाने पर ग्रामीणों ने रोका कार्य

समस्तीपुर (राजेश कुमार झा) : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा पंचायत के वार्ड संख्या 1 सुगा पाकर गांव में राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही नल जल योजना में व्यापक पैमाने पर हो रहे घोटाले को लेकर कार्य को तत्काल स्थानीय ग्रामीण रविशंकर कुमार भारती, मोहम्मद हीरा, मोहम्मद मेराज आलम, मोहम्मद रिजवान अहमद, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद सरफराज, बबलू कुमार, मोहम्मद गुलाब इत्यादि लोगों ने काम को रोक लगा दिया.

ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय वार्ड सदस्य वार्ड सचिव एवं कनीय अभियंता के मिलीभगत से बिना आईएसआई प्रमाणित पाइप व अन्य सामग्री का नल जल योजना में धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है एवं कम कीमत वाला घटिया पाइप का इस्तेमाल किया जा रहा है एवं किसी तरह इस योजना का खानापूर्ति कर रहे हैं,

जबकि राज्य सरकार के निर्देश अनुसार आईएसआई प्रमाणित पाइप व अन्य सामग्री का प्रयोग करना है ग्रामीणों का आरोप है कि वार्ड सदस्य वार्ड सचिव एवं सहायक अभियंता के मिलीभगत से सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है, स्थानीय रविशंकर कुमार भारती का कहना है कि भ्रष्ट जनप्रतिनिधि को पद मुक्त किया जाए जब तक पारदर्शी तरीके से योजना निष्पादन नहीं होता तब तक कार्य बंद रहेगी.

Web Title : VILLAGERS STOPPED WORK ON IMPOSING POOR MATERIAL IN NAL JAL YOJNA