प्रदूषण के खिलाफ तेतुलमारी के लोगों का फूटा गुस्सा, किया विरोध प्रदर्शन

कतरास :  सुभाष चौक तेतुलमारी से नया मोड़  होते हुए  सिजुआ तक सड़क पर उड़ रही कोयले की धूल से निजात दिलाने को लेकर शुक्रवार को  स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट गया. पानी छिड़काव की मांग को लेकर वार्ड- 4 के पार्षद -छोटू सिंह के नेतृत्व में लोग प्रबंधन विरोधी नारेबाजी करते हुए  तेतुलमारी कोलियरी कार्यालय पहुंचे.  


लोगों  को संबोधित करते हुये पार्षद-छोटू सिंह ने कहा कि प्रबंधन को आम लोगों  की कठिनाई से प्रबंधन को कुछ नही लेना -देना है, वह तो सिर्फ कोयला उत्पादन में व्यस्त  है.  


लोगों के विरोध को देखते हुए  प्रबंधन ने वार्ता की और  तेतुलमारी परियोजना पदाधिकारी-अमित कुमार सिन्हा व कार्मिक प्रबंधक-मुकेश कुमार ने तत्काल सुबह-शाम पानी छिड़काव  करवाने के लिये आश्वस्त किया.  


मौके पर पार्षद-छोटू सिंह, उपेन्द्र प्रजापति, पंकज सिंह, मिथलेश सिंह, अरुण गोश्वामी, चंदन सिंह, ब्रह्मदेव साव, नागेन्द्र सिंह, विनोद कुमार,  राजेश वर्मा, प्रकाश वर्मा, मनोज पंडित, राहुल बजरंगी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

Web Title : PEOPLE OF TETULAMARI AGAINST POLLUTION

Post Tags: