मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार और शोषण बर्दाश्त नही : अनिल अग्रवाल

बेरमो ( बिजय कुमार ) : झारखण्ड कोलियरी मजदूर यूनियन खासमहल शाखा की बैठक बुधवार को ए के के ओ सी पी परियोजना के हुई. बैठक की अध्यक्षता गणेश सतनामी ने की. बैठक में संगठन के विस्तार और मजबूती, खासमहल में कार्य कर रहे मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गई. साथ ही पपन्द्रह अगस्त से इकक्तिस अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इकक्तिस अगस्त को बीएन्डके में बैठक करने का भी निर्णय लिया गया जिसमें केन्द्रीय और जोनल कमेटी के सदस्य शामिल होंगे.  

इस मौके जोनल संयुक्त संगठन सचिव अनिल अग्रवाल ने कहा कि झारखण्ड कोलियरी मजदूर यूनियन आंदोलन का उपज है और पूरे सीसीएल में मजदूरों के लिए लड़ती है साथ ही यह भी कहा कि मज़दूरों की सुरक्षा सबसे पहले है इससे समझौता नही करतें है. कहा पर मौके पर, बीएन्डके सचिव सभासचन्द गांगुली, बीएन्डके अध्यक्ष झरी हंसदा, संयुक्त सचिव बिंदेश्वर रविदास, मदन हेम्ब्रम, रंजीत कुमार मंडल आदि उपस्थित थे.


Web Title : ABUSE AND EXPLOITATION OF LABOURERS NOT TOLERATED: ANIL AGARWAL

Post Tags: