पर्यावरण संगरक्षण को लेकर एग्यारकुंड उत्तर पंचायत के मुखिया ने किया पौधा रोपण

एग्यारकुण्ड(बंटी झा) :-पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत एग्यारकुंड उत्तर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में पंचायत के मुखिया काकुली मुखर्जी द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम चलाया. इस दौरान उन्होंने एग्यारकुंड बस्ती व दास शमशान घाट में पौधा रोपण किया गया. उपस्थित ग्रामीणों को पौधों के संरक्षण का संकल्प करवाया.

उक्त अवसर पर काकुली मुखर्जी ने कहा कि पर्यावरण में असंतुलन के कारण हम लोग प्राकृतिक आपदा महामारी का सामना कर रहे हैं. हमारा देश शुरू से प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर चल रहा है. हमें पुनः प्रकृति को बचाना है तथा उसका संरक्षण करना है. इसलिए एक व्यक्ति पांच पौधारोपण करें तथा उसका संरक्षण का संकल्प लिया.

मौके पर रघुनाथ बाउरी, ओमियो दास, गोदाई दास सहित ग्रामीण मौजूद थे.

Web Title : AGYARKUND NORTH PANCHAYAT CHIEF PLANTS PLANTATION ON ENVIRONMENT PROTECTION

Post Tags: