नरेंद्र मोदी सरकार का सीपीआई,सीपीएम,माले ने किया सयुंक्त रूप से पुतला दहन

बेरमो : पेट्रोलियम पदार्थ में लगातार हो रहे मुल्यवृद्धी व सरकार के जन विरोधि निति के विरोध में बुधवार देर शाम कुरपनिया मुख्यचौक में सीपीआई, सीपीएम व माले ने संयुक्त रूप से नरेंद्र मोदी सरकार का पुतला दहन किया. इससे पुर्व सीपीएम के वरीय नेता सीएस झा की अध्यक्ष्ता में नुकड़ सभा का किया गया.  

जहां सभा को संबोधित करते हुए भागीरथ शर्मा, श्यामबिहारी सिंह दिनकर, सुजीत कुमार घोष, आफताब आलम, ने संयुक्त रूप से कहा कि चार सालों में नरेंद्र मोदी सरकार ने सिर्फ जुमलेबाजी करने का काम किया है, 2014 के चुनाव के समय सरकार ने घोषण किया था कि हर साल 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराय जायेगा, काला धन वापस लाया जायेगा, मगर एैसा नही हुआ.  

पेट्रोल, डीजल में बेतहाशा हो रहे मुल्य वृद्धी, राफेलडील घोटाला, कर्ज में दबे किसानों का रोज हो रहे आत्महत्या इस सरकार की देन है. मौके पर विजय भोई, अख्तर खान, पीपी मुखर्जी, बालेश्वर गोप, मो. शाहजहां, बृज किशोर सिंह, पंचानंद मंडल, बालगोविंद मंडल, स्वरूप बनर्जी, मनोज पासवान, अमृत महतो, अरूण सेन गुप्ता, मनोरंजन गुप्ता, भीम के अलावे दर्जनो लोग शामिल थें.  


Web Title : CPI CPM MALE DID THE JOINTLY BURN EFFIGY OF NARENDRA MODI GOVERNMENT