श्रमिक नेता स्व0 शफीक खां की मनाई गयी 14वीं पुण्यतिथि, लोंगों ने दी श्रद्धांजली

बेरमो :  बेरमो कोयलांचल के श्रमिक नेता स्व0 शफीक खां की 14वीं पुण्यतिथि पर संडेबाजार स्थित हरिजन दुर्गा मंदिर प्रागंण में कामरेड सुजीत कुमार घोष की अध्यक्षता में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया, जिसका संचालन बृजकिशोर सिंह ने किया. श्रद्धांजली सभा में हजारीबाग के पुर्व सांसद सह भाकपा प्रदेश महासचिव भुनेश्वर मेहता, झामुमो के मांडु विधायक जयप्रकाश पटेल, एआईवाईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफताब आलम खां, आरसीएमएस के गिरजा शंकर पांडेय, सीपीई राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजेंद्र प्रसाद यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष बिनोद महतो, झामुमो नेता अनिल अग्रवाल, विकाश सिंह, मुखिया ललन सिंह, मधुसुदन सिंह, जवाहर प्रसाद यादव, इफ्तेखार महमूद, गणेश प्रसाद महतो, बिरेंद्र कुमार सिंह के अलावे समाजसेवी, व समाजिक संगठन, असंठित मजदूरों के प्रतिनिधि सहित सैकड़ो लोग श्रद्धांजली सभा में शामिल हुए.  

श्रद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए भुनेश्वर मेहता ने कहा कि स्व0 शफीक खां बेरमो कोयलांचल ही नही राष्ट्रीय कोयला मजदूरों के मसीहा के रूप में जाने जाते थें. कोयला मजदूरों के हक़ के लिए हमेशा संघर्षशील रहे. स्व0 खान की आदर्श को अपनाने की जरूरत है. मांडु विधायक जयप्रकाश पटेल ने कहा कि सादगी और इमांदारी शफीक खान की पहचान रही है. प्रतिदिन सुबह सुबह मजदूरों के आवास में जाकर उनकी समस्याओं को जानना उनके दिनचर्या में शामिल था, जेबीसीसीआई में मजदूरों के हक़ के लिए हमेशा आवाज बुलंद करते रहे. आरसीएमएस के गिरजा शंकर पांडेय ने कहा कि आज जिस प्रकार श्रमिक संगठनों में बिखराव देखने को मिल रही है, उस समय यह स्थिति नही थी, सभी श्रमिक संगठनों का एक ही उद्देश्य होता था कि कोल मजदूरों को प्रबंधन से लड़कर उनका हक दिलाना.  

सीपीआई राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजेंद्र प्रसाद यादव, काॅमरेड केडी सिंह,अफताब आलम खान, इफतेखार महमूद, जवाहर यादव, गणेश प्रसाद महतो, भाजपा जिला अध्यक्ष बिनोद महतो, संासद प्रतिनिधि मधुसुदन सिंह, विकास सिंह, बिरेंद्र सिंह, किशोर कुमार, सुबोध सिंह पवार, उदय शंकर सिन्हा, ऐसके आचार्या, बैजनाथ महतो, मो0 शाहजहां, काशीनाथ केवट, इस्लाम अंसारी, महेंद्र पांडेय, सुबेजान, सुरज महतो, पंचानंद मंडल, विजय भोई आदि दर्जनो ने सभा को संबोधित किया. इस श्रद्धांजली सभा में भजन का भी समागम हुआ .

Web Title : LABOUR LEADER ??0 SHAFIK 14TH PUNAYTITHI, THE PEOPLE GIVEN SHARADADHAJALI