बगदाहा में धूमधाम से किया गया करम महोत्सव का आयोजन

राजगंज: बीते बुधवार को राजगंज स्थित बगदाहा पंचायत में धूमधाम से करम महोत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में धनबाद जिले के विभिन्न इलाके व पड़ोसी जिलों सहित प. बंगाल मिला कर कुल 150 कर्मा नृत्य दलों ने हिस्सा लिया.   कार्यक्रम का उद्घाटन आजसू जिला अध्यक्ष मंटू महतो व टुंडी विधायक प्रतिनिधि हलधर महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.


मौके पर मंटू महतो ने कहा कि यह प्रकृति का पर्व है, इस त्यौहार में बहनें  अपने भाई की दीर्घायु होने की कामना करती हैं. करम डाली को प्रतीक मानकर इसकी  पूजा-अर्चना की जाती है.


पूरे जोश के साथ टीमों ने लिया हिस्सा :

राजगंज थाना क्षेत्र के सभी पंचायतों के साथ-साथ बलियापुर, पलमा, हरलाडीह, टुंडी, छोटा अंबोना, देवधरा, मनियाडीह, भेलाटांड़, स्टीलगेट, सिंघडीह, बोकारो जिला व पुरुलिया से आई टीमों के आलावा  कार्यक्रम में आजसू जिला अध्यक्ष मंटू महतो, विधायक प्रतिनिधि हलधर महतो, टुंडी प्रमुख कमला मुर्मू, तोपंचांची प्रमुख सरिता देवी, जिप सदस्य (तीन) सीता देवी, पंसस गायत्री देवी, गीता देवी समे सैकड़ों लोग शामिल थे.


कार्यक्रम को सफल बनाने में धनंजय महतो, राजेश महतो, मनोज हांसदा, दिलीप महतो, रामप्रसाद महतो, भुवनेश्वर महतो, अर्जुन महतो, राजकुमार महतो, संतोष महतो ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.  

Web Title : CELEBRATION OF KARMA FESTIVAL IN BAGDAHA

Post Tags: