साफ मौसम से होगा झारखंड में नए साल का आगाज इन इलाकों में बढ़ेगी कनकनी

 राजधानी समेत झारखंड में सर्द मौसम के साथ सुबह में धुंध का प्रभाव बना हुआ है. राज्य के कुछ हिस्सों में सर्दी ज्यादा पड़ रही है. इन हिस्सों में न्यूनतम तापमान अब भी सामान्य से नीचे है.

बुधवार को रांची स्थित कांके का न्यूनतम तापमान 8. 4 डिग्री दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम तापमान रहा. इसके बाद गुमला में 8. 7 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान मौसम शुष्क और साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में कुहासा अब भी बना हुआ है. लेकिन, सुबह और रात में कनकनी रहती है. हवा का रूख शांत है. जबकि, रांची और आसपास के जिलों में दिन में पूर्वी हवा चलने से बादल छा रहे हैं. इससे दिन के अधिकतम तापमान में कुछ कमी आयी. राजधानी का तापमान 25. 0 डिग्री सेल्सियस रहा. लेकिन, सुबह का न्यूनतम तापमान 12. 0 रहा. मौसम विभाग के अनुसार, देश के मैदानी भागों पर आसमान साफ है.

उस ओर से आनेवाली हवाओं का रूख शांत बना हुआ है. सर्द हवा के रूख में स्थिरता के कारण ठंड सामान्य है. जबकि, रांची और राज्य के दक्षिणी भागों में हल्के बादल छाए हुए हैं.


Web Title : CLEAR WEATHER WILL START THE NEW YEAR IN JHARKHAND, KANKANI WILL INCREASE IN THESE AREAS

Post Tags: