BPSC का पेपर लीक करने की साजिश! झारखंड में छापेमारी, पकड़े गए सॉल्वर

बिहार में 15 मार्च से शुरू बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने की आशंका में हजारीबाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. अभ्यर्थियों से पैसे लेकर परीक्षा दिलाने वाले सॉल्वर गैंग पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस हजारीबाग पुलिस शहर के दो-तीन होटल में चल रही छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, 3 सॉल्वर को गिरफ्तार किया गया है.

हजारीबाग के एसपी ने बताया कि गोपनीय जानकारी के आधार पर छापेमारी की जा रही है. सॉल्वर गैंग का सरगना हजारीबाग के आसपास हो सकता है. अबतक 3 को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 200 से अधिक बिहार के अभ्यर्थियों से पूछताछ की जा रही है.  

पुलिस ने बताया कि पेपर लीक गिरोह प्रोजेक्टर से तैयारी करवा रहा था. इसी वजह से शहर के कई होटलों में अभ्यर्थी रुके हुए थे. पटना पुलिस से इनपुट मिलने के बाद हजारीबाग पुलिस ने शिकंजा कसा है. वहीं, पदमा में 85 अभ्यर्थी हिरासत में लिए गए हैं. परीक्षार्थियों को लेकर जा रही बस को भी पुलिस ने जब्त किया है. आगे की छानबीन की जा रही है.

Web Title : CONSPIRACY TO LEAK BPSC PAPER! RAID IN JHARKHAND, SOLVERS CAUGHT

Post Tags: