अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दो युवक की मौत

बेरमो : 4 नंबर से कुर्पनिया की ओर जाने वाली मुख्य सड़क में पेट्रोल पंप के समीप दो मोटरसाइकिल सवार युवक दोपहर के समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई.

जहाँ एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वही दूसरा का पास के रिजनल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गया.

घटना के संबंध में बताया जाता है की दोनो युवक सन्डे बाजार के बदरिफाइल के रहने वाले हैं.

घटनास्थल पर मौत हुए 22 वर्षीय राकेश कुमार दुबे राजेश दुबे का पुत्र था, वंही 18 वर्षिय अविनाश कुमार सुरेश सिंह उर्फ किमु का पुत्र था.

राकेश दुबे सीसीएल कर्मी था खासमहल में कांटा घर मे कार्यरत था. वंही अविनाश बेरोजगार था.

दुर्घटना से आक्रोशित आसपास के सैकड़ों लोगों ने सड़क को बाधित कर दिया तथा दोषी वाहनचालक के विरुद्ध कानूनी करवाई और मुआवजा की मांग करने लगे.  

घटना की सूचना मिलते ही गाँधीनगर थाना के एएसआई दिनेश सिंह व पंकज भरद्वाज घटनास्थल पंहुच कर स्तिथि को नियंत्रण में किया.  

बेरमो विधायक योगेस्वर महतो बाटुल, बीडीओ अखिलेश कुमार, यूनीयन  के वीरेन्द्र कुमार सिंह, श्यामल सरकार, कुमार सिंह एसएस सिंह, विनय पाठक गजेन्द्र सिंह, ने सीसीएल प्रबंधन से सफल वार्ता कर सीसीएलकर्मी के आश्रित भाई को नौकरी और अन्य लाभ देने की बात कही गई.

दूसरी तरफ अविनाश को सीसीएल प्रबन्धन की और से 1 लाख रुपया मुआवजा देने पर सहमति बनी.  

इधर गॉड इस वन के संस्थापक उदय संकर सिन्हा, भाजपा नेता टीनू सिंह, शेखर सिंह, मुख्या रूपा देवी, अनिल अग्रवाल, मनोज पासवान आदि लोगों ने घटना पर शोक व्यक्त किया.

Web Title : DEATH OF TWO YOUNG MEN COMING TO THE GRIP OF UNKNOWN VEHICLE AT BERMO