जिस जमीन के चलते हेमंत को हुई जेल, उसे जब्त करेगी ईडी; जांच एजेंसी ने बनाया ये प्लान

रांची जमीन घोटाले में ईडी बड़गाईं की 8. 46 एकड़ जमीन को जब्त करेगी. पीएमएलए की संगत धाराओं के तहत इस संपत्ति को जब्त करने का फैसला ईडी ने लिया है. ईडी ने जांच में पाया है कि इस जमीन पर अवैध तरीके से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कब्जा था, जहां आर्किटेक्ट विनोद सिंह की मदद से बैंक्वेट हॉल का निर्माण कराया जाना था.


हालांकि ईडी की जांच के दौरान पता चला कि जमीन की जमाबंदी बदल कर राजकुमार पाहन के नाम पर की गई है. यहां बता दें कि 20 अप्रैल 2023 को ईडी ने बड़गाई स्थित जमीन का सर्वे किया था. इस दौरान जांच एजेंसी ने यहां के केयर टेकर संतोष मुंडा का बयान लिया था. केयर टेकर ने बताया कि यहां दो-तीन बार हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ आ चुके हैं. फिर 1 जून 2023 को सदर थाने में केस दर्ज किया गया.


ईडी इससे पहले सेना की 4. 55 एकड़ जमीन, पुगड़ू मौजा की तकरीबन नौ एकड़ और सिरमटोली में सेना की जमीन जब्त कर चुकी है.


पूर्व सीएम की इस मामले में हो चुकी है गिरफ्तारी


ईडी इसी साल 31 जनवरी को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है. इसके बाद 10 फरवरी को ईडी ने राजस्वकर्मियों के साथ मिलकर गिरफ्तार भानु प्रताप की मौजूदगी में बरामद नक्शे के आधार पर बड़गाईं की जमीन का नए सिरे से सर्वे कराया है.
Web Title : ED TO SEIZE LAND THAT LED TO HEMANTS JAIL; THE INVESTIGATING AGENCY MADE THIS PLAN

Post Tags: