गढ़वा में सख्ती से लागू है लॉकडाउन, लोग भी कर रहे हैं प्रशासन का सहयोग

रांची : झारखंड के गढ़वा में कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन एवं धारा 144 को सख्ती से पालन किया और कराया जा रहा है. इसे पूर्ण रूप से लागू करने को लेकर गढ़वा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.  

शहर में आज कर्फ्यू जैसा नजारा दिखा. इक्के-दुक्के लोग अपनी जरूरत का सामान लेने के लिए घरों से निकले और फिर पुनः घरों में चले जा रहे हैं. गढ़वा सदर थाना के पास पुलिस सभी छोटी-बड़ी वाहनों को जब्त कर रही है ताकि लोग बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें.

सोमवार को गढ़वा एसपी अश्वनी सिन्हा खुद अपने काफिले के साथ शहर का मुआयना करने निकले. इस दौरान घर से बाहर निकले सभी लोगों को घर मे रहने की अपील की गई. एसपी अश्वनी सिन्हा ने कहाकि कोरोना वायरस एक संक्रामक रोग फैलाने वाला वायरस है. उसमें सोशल डिस्टेंसिंग ही सबसे बड़ा उपाय है.

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की ओर से लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है. लोगों ने काफी सहयोग किया है. मैं चाहता हूं कि यह सहयोग आगे भी जारी रहे. इसी के निमित हमलोग निरीक्षण में निकले हैं.

Web Title : GARHWA IS STRICTLY ENFORCED IN LOCKDOWN, PEOPLE ARE ALSO COOPERATING WITH THE ADMINISTRATION

Post Tags: