चिरकुंडा में लाखों रुपये के सामुदायिक शौचालय में लटकते है ताले।

चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 के चार नम्बर धौड़ा के समीप 24,35,600 रुपये राशि से निर्माण सामुदायिक शौचालय में लटके है ताले. शौचालय  टाइल्स मर्बर से निर्माण किया गया है. शौचालय में मूत्र व शौच के किये अलग अलग बेवस्था बनाई गयी है. महिला व पुरूष के लिए दो भाग में बना है. लेकिन लाखों का सामुदायिक शौचालय में ताला लटका रहता है. स्थानीय लोगो का कहना है कि लाखों रुपए से सरकार शौचालय का निर्माण किए हैं लेकिन वह बर्बाद हो रही है कारण शौचालय में ₹5 और ₹3  कूपन सिस्टम कर दिया गया था लेकिन यहां के गरीब लोग ₹5 और 3 रुपए देकर शौच करने क्यों जाएंगे. जिसको लेकर वर्षों से ताला लगा हुआ है अभी वर्तमान में कुछ लोग खुले में शौच करते हैं तो कुछ सरकार द्वारा दिए गए प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का इस्तेमाल करते हैं.

Web Title : IN CHIRKUNDA, LAKHS OF RUPEES OF COMMUNITY TOILETS ARE HANGING IN THE LOCKS.

Post Tags: