बस की चपेट में आकर दो बाइक सवार युवकों की मौत, बस ड्राईवर भागने में सफल

गुमला : पालकोट थाना क्षेत्र के गुमला-सिमडेगा मेन रोड पर बुधवार को एक यात्री बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. दोनों ही युवकों की पहचान बघिमा गांव निवासी के रूप में की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, एक बाइक पर सवार दोनों युवक काली मंदिर के सामने से निकल रहे थे. इसी बीच सामने से एक यात्री बस आ गई.

-बाइक चला रहा युवक असंतुलित हो गया और बस की चपेट में आ गया. बस की इस टक्कर से दोनों ही युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

-वहीं, घटना के बाद ड्राइवर बस लेकर भाग निकलने में सफल रहा. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई.

-मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. टक्कर मारने वाली बस गुमला से राउरकेला जा रही थी.

आये दिन तेज रफ़्तार के कारण कोई न कोई हादसा लगातार हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद ना तो प्रसाशन ही तेज रफ़्तार की रोकथाम के लिए कोई कारगार कदम उठता दिख रहा है और ना ही आम जनता ही सचेत होकर वाहन सड़क पर दौड़ा रहे है.

प्रशासन से ज्यादा ये आम लोगों की जिम्मेदारी है की वो जब भी सड़क पर गाड़ी लेकर निकले तो रफ़्तार का ध्यान दे, कई जगह हमे लिखा हुआ दिख जाता है की दुर्घटना से देर भली हर कोई इसे पढता भी है पर फिर भी कोई इसे अपनाता नहीं.,

आजकल जब भी मैं सड़क पर निकलती हु तो गाड़ियों की तेज रफ़्तार देख रौंगटे खड़े हो जाते है. आम जनता से मेरी ये अपील है की जब भी आप सड़क पर वाहन लेकर निकले तो रफ़्तार धीमी रखे, अपने लिए नहीं तो कम से कम अपनों के लिए. अगर कोई एक भी इंसान इस आर्टिकल को पढने के बाद सावधानी बरतेंगे तो मैं समझूंगी मेरा लिखना सार्थक हुआ.


Web Title : JUST IN THE GRIP OF TWO BIKE RIDING YOUTHS, THE DEATH OF A BUS DRIVER IS SUCCESSFUL