कोडरमा घाटी में एलपीजी टैंकर पलटा, गैस रिसाव जारी,ड्राइवर-खलासी जख्मी

कोडरमा : रांची-पटना रोड कोडरमा घाटी के नवमा माइल के पास गुरुवार को एक एलपीजी टैंकर पलट गया. टैंकर से गैस का रिसाव शुरू हुआ तो फौरन दोनों ओर की गाड़ियों का संचालन रोक दिया गया. इस हादसे में टैंकर ड्राइवर और खलासी जख्मी हो गए. टैंकर को सीधा करने का प्रयास किया जा रहा है.

-घटना की सूचना के बाद एसपी शिवानी तिवारी और फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंची. दरअसल, टैंकर असंतुलित होकर बीच सड़क पलट गया.

-टैंकर के गिरते ही उसमें से गैस का रिसाव शुरू हो गया. आसपास से गुजरते अन्य वाहन चालकों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी.

-मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और राहत कार्य में जुट गई. जख्मी ड्राइवर और खलासी को हॉस्पिटल भेजा गया है.

-वहीं, सुरक्षा के दृष्टिकोण से घटनास्थल से आगे और पीछे करीब 7 किलोमीटर दूर तक वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है.

-इससे सड़क जाम लग गया है. वहीं, टैंकर को सीधा करने की कोशिश की जा रही है.


Web Title : LPG TANKER REFLEX, GAS LEAKAGE ISSUED IN KODERMA VALLEY, DRIVER KHALASI SCARRING