झारखंड के 17वे स्थापना दिवस पर 1000 पौंड का कटा गया केक, पहली बार राष्ट्रपति भी होंगे समारोह में शामिल

रांची : झारखंड का 17वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार को मनाया जा रहा है. मुख्य कार्यक्रम मोरहाबादी मैदान में हो रहा है. ऐसा पहला मौका है, जब स्थापना दिवस समारोह में राष्ट्रपति आ रहे हैं. इससे पूर्व 17 स्कूली बच्चियाें ने 1000 पौंड का केक काटा. इस मौके पर सीएम रघुवर दास ने राज्यवासियों को बधाइयां दी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की जाएगी. राज्य के 68 लाख परिवारों में से 57 लाख परिवार इसके दायरे में आएंगे. बीमा प्रीमियम का भुगतान सरकार करेगी. नियुक्ति पत्र भी बांटे जाएंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह 10:20 बजे रांची पहुंचें. 10:50 बजे बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.  

बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू से भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ता पारंपरिक वेशभूषा में ढोल-नगाड़े के साथ वहां की पवित्र मिट्टी लेकर रांची के लिए पैदल निकले.  

ये सुबह 10 बजे बिरसा चौक पहुंचे और पवित्र मिट्‌टी राष्ट्रपति को सौंपेंगे. इससे पहले सुबह आठ बजे 10 हजार से ज्यादा बच्चों ने जिला स्कूल से मोरहाबादी मैदान तक प्रभात फेरी निकाली.

राष्ट्रपति दोपहर 12 बजे मोरहाबादी स्थित मुख्य समारोह स्थल पहुंचेंगे. यहां 35 हजार लाभुकों के बीच 2500 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे.  

2500 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी होगा. मलूटी के ऐतिहासिक टेराकोटा के मंदिरों पर डाक टिकट का विमोचन होगा.

कार्यक्रम में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ राज्य के सभी मंत्री, विधायक और अधिकारी भी होंगे. शाम 4:10 बजे राष्ट्रपति दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत बने राशन कार्ड में जिनके नाम हैं, वे इसके दायरे में आएंगे. 72 हजार रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवार, बीपीएल, मनरेगाकर्मी, भवन निर्माण मजदूर, घरेलू कामगार, बीडी मजदूर, स्ट्रीट वेंडर, सफाईकर्मी, रेलवे पोर्टर्स, रिक्शा चालकों आदि का बीमा होगा.

लगभग 11 लाख एपीएल परिवार, आयकर दाता, सरकारी सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारी और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून में आने आने वाले इसके दायरे में नहीं आएंगे.

इस मौके पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को राजधानी में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. एयरपोर्ट से मोरहाबादी तक 2000 से अधिक अफसरों और जवानों की तैनाती की गई है.  

इनमें 1000 ट्रैफिक पुलिस जवान, 800 कांस्टेबल और 200 से अधिक पुलिस अफसर शामिल हैं. बाहर से आने वाले वाहनों को शहर के बाहर रोकने के लिए 10 ड्रॉप गेट बनाए गए हैं.  

डीसी मनोज कुमार, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी और ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने संयुक्त आदेश जारी कर सुबह 6 बजे से रात एक बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.



 

Web Title : ON THE 17?? ESTABLISHMENT DAY OF JHARKHAND, 1000 POUNDS OF SHREDDED CAKE, THE FIRST TIME THE PRESIDENT WILL ALSO ATTEND THE CEREMONY