बारिश-ओलावृष्टि से तापमान में आई कमी, झारखंड में ठंड बढ़ने से लोग परेशान; IMD ने बताया अगले तीन दिनों का हाल

राजधानी में बीते बुधवार को तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई. इससे ठंड तो बढ़ी है, लेकिन उससे ज्यादा लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बारिश थम चुकी है, लेकिन परेशानियां अभी भी बरकरार हैं. बारिश और हवा के कारण राजधानी के कई इलाकों में बिजली गुल रही है. इसका असर दूसरे दिन गुरुवार को भी रहा. दूसरी ओर, बारिश के कारण राजधानी एक्सप्रेस में बोगी से पानी का रिसाव होता रहा. इससे यात्री दिल्ली पहुंचने तक परेशान रहे.


वहीं, सुबह से घना कुहासा होने के कारण एक भी विमान 10 बजे से पहले एयरपोर्ट पर उतर नहीं पाया. 10 बजे के बाद कुहासा छंटने के बाद विमानों की लैंडिंग शुरू हुई. मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक सुबह में कुहासा रहेगा. इस संबंध में मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि राज्य में घना कुहासा छा सकता है. वहीं, दिन बीतने के साथ मौसम साफ होगा. इससे रात में ठंड बढ़ सकती है.


धुर्वा क्षेत्र में 24 घंटे से सैकड़ों परिवार को बिजली नहीं


बुधवार की शाम धुर्वा गोलचक्कर के समीप 11 केवी तार पर पेड़ गिर गया था. देर रात मरम्मत कर अधिकतर इलाकों में बिजली बहाल की गई. लेकिन, कुछ इलाकों व क्वार्टरों में बिजली बहाल नहीं हो पाई. एचईसी कॉलोनी सेक्टर टू साइट पांच में सीडी 355 से 360 तक पूरी रात बिजली नहीं रही. गुरुवार शाम साढ़े सात बजे के बाद बिजली बहाल हो पाई.  


इसके अलावा एचईसी सेक्टर टू के रामलीला मैदान स्थित सीडी 289 से लेकर 10 ब्लॉक में सुबह में लो वोल्टेज की समस्या रही. सुबह में जल संग्रह करने की समस्या हुई और दैनिक कार्य प्रभावित रहा. दूसरी ओर, लोकल फॉल्ट होने से सिरका टोली नामकुम में भी पूरी रात बिजली नहीं रही. शाम में गई बिजली दूसरे दिन सुबह तक बहाल नहीं हो पाई. शिकायत दर्ज होने पर स्थानीय खराबी को दुरुस्त किया गया.


24 घंटे में साफ होगा मौसम


राजधानी समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि होने के कारण अधिकतम तापमान में कमी आयी है. राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम साफ होगा. राजधानी सहित राज्य में अगले तीन दिन मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना है. अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री कमी आने के कारण ठंड बढ़ सकती है.


राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी समेत कई जगहों पर बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश रांची में 35. 0 मिमी दर्ज की गई. जबकि, रामगढ़ में 19. 0 मिमी, पलामू 16. 5 मिमी, बोकारो 15. 6 मिमी, हजारीबाग 11. 2 मिमी, गढ़वा 14. 5 मिमी, चतरा 11. 0 मिमी, लोहरदगा 9. 0 मिमी और गोड्डा व दुमका में 5. 0 मिमी समेत राज्य के सभी हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
Web Title : RAIN HAILSTORM BRINGS DOWN TEMPERATURE, PEOPLE TROUBLED DUE TO INCREASING COLD IN JHARKHAND; IMD PREDICTS SITUATION FOR NEXT THREE DAYS

Post Tags: