बेरमो में भगवान जग्गनाथ की निकली रथयात्रा

बेरमो ( बिजय कुमार ) :  बेरमो में भगवान जग्गनाथ महाप्रभु भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा मौसीबाड़ी सन्डे बाजार जाने के लिए रथ पर हुए सवार.   मंदिर के मुख्य पुजारी भानु प्रताप दुबे ने इसके पूर्व पूजा-अर्चना, हवन व आरती कराए. जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. इस दौरान कीर्तण मंडली के सदस्य नृत्य करते हुए हरे रामा हरे कृष्णा कीर्तण गाते रहे. जिसपर श्रद्धालु भी झूमते-गाते, नाचते व जयकारे लगाते रहे.  

साथ ही श्रद्धालु भगवान को श्रद्धा-भाव के साथ झालर से हवा करते रहे. श्रद्धालुओं ने रथ को पांच कदम खींचकर मंदिर प्रांगण में विश्राम हेतु खड़ा कर दिया. जिसके बाद भोग का वितरण हुआ. शुक्रवार को तीन बजे श्रद्धालु पुनः रथ को खींचकर संडे बाजार मौसीबाड़ी ले जायेंगे.  

इस दौरान कमिटी के अध्यक्ष निशांत कुमार, सचिव आकाश कुमार बाग, कोषाध्यक्ष सुभाष तांती, सीसीएल बोकारो कोलियरी के खान प्रबंधक बी साहू, नितिश कुमार, मुक्तेश्वर प्रसाद, विजय सिंह, पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी रानी सिंह, अनिल अग्रवाल, बुच्चू सिंह, सतीश सहाय, सुनील शर्मा, शिवनारायण गोप,  मो वाहिद, बरुण कुमार, गजेन्द्र शर्मा, परमानंद तांती, त्रिनाथ तांती, अभय बारिक, टुनि सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.

Web Title : RATH YATRA OF LORD JAGNATH IN BERMO

Post Tags: