बेरमो में वाहन मालिकों पर हड़कंप, डीटीओ ने किया करवाई

बेरमो ( बिजय कुमार ) : बोकारो डीटीओ संतोष गर्ग ने खासमहल खुली खदान में कुल अठारह गाडीयों को किया सीज इस मामले पर उन्हने कहा कि खदानों में जाँच के दौरान संज्ञान में आया कि निबंधन योग्य गाड़ियों को भी निबंधन नही कराया गया है. प्रबंधन द्वारा माननीय हाई कोर्ट रांची में एक याचिका दायर किया गया पर माननीय हाई कोर्ट द्वारा खारिज किया गया.

जो निबंधन योग्य गाड़िया है उसे निबंधन कराना है. इधर जरीडीह मोड़ पर एमभीआई ने वाहनों के कागजात की जांच की. माल वाहक वाहनो सहित चार पहिया वाहनों के कागजात की जांच किया गया. जिस वाहन के सभी कागज अपटूडेट नहीं है उनपर फाइल किया गया कुल सत्तासी हजार तीन सौ रुपये का सरकारी चलान कटा. जाँच करता वी आई. एमवीआई ए के तिर्पाठ्ठी ए महतो, एमभीआई पुलिस व कर्मीं मौजूद थें.

Web Title : CHECKING VEHICLE OWNERS IN BERMO, DTO CARRIED OUT

Post Tags: