सोन नदी में सात युवकों की डूबने से मौत, एक दुसरे को बचाने में हुई घटना 

गढ़वा. कांडी थाना क्षेत्र के डुमरसोता स्थित सोन नदी में शनिवार सुबह सात युवकों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान अश्वनी चौबे (25), अंकित मिश्रा (22), राजन दूबे (24), सुशील मिश्रा (24) और नीरज मिश्रा (22), आलोक मिश्रा (29) आर ब्रजेश सिंह (27) शामिल हैं. लोगों के अनुसार, डुमरसोता गांव के रहने वाले आठ युवक नदी में नहाने के लिए आए थे.

नदी का बहाव तेज है और नीचे दलदल भी जमा हो गया है. ऐसे में नदी किनारे मौजूद लोगों ने उन्हें नदी के किनारे में ही नहाने की बात कही. पर युवक नहीं माने.

नहाने के दौरान सभी नदी के किनारे को छोड़ आगे बढ़ने लगे. इसी बीच एक युवक डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए दूसरा आगे बढ़ गया. पर वो भी डूबने लगा.

फिर उसे बचाने में तीसरा युवक आगे बढ़ गया. ऐसे ही सभी एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में डूब गए. घटना की सूचना के बाद से गांव में चीख-पुकार मच गई. वहीं, नदी किनारे लोगों की काफी भीड़ जुट गई.  स्थानीय लोगों की मदद से एक युवक को बचा लिया गया.

Web Title : SEVEN YOUTHS DROWN IN SONE RIVER, SAVE EACH OTHER

Post Tags: