शक्ति मंदिर कमेटी  21 फरवरी को 5 जोड़ों का कराएगा विवाह जोड़ों का रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जनवरी

धनबाद :  श्रीश्री भगवती जागरण कमेटी  शक्ति मंदिर धनबाद सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर रही है. आगामी 21 फरवरी को शक्ति मंदिर में पांच जोड़ों का विवाह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया जाएगा. कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता में उपरोक्त जानकारी दी. कमेटी  के अध्यक्ष एसपी सोंधी ने बताया वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में वैसे परिवार जोकि अर्थभाव के कारण अपने बेटे बेटियों का विवाह नही करा पाए उनके लिए यह अवसर कमेटी  देने जा रही है. एकदम जो जरूरतमंद है वैसे परिवार के बच्चे बच्चियों का विवाह इस मंच से कराया जाएगा और यह पूरी तरह से निःशुल्क है. उन्होंने बताया 10 साल पूर्व मंदिर कमेटी  ने 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह करा इस परंपरा की शुरुवात की थी. दस साल बाद इस परंपरा को फिर से शुरू कर दिया गया है. प्रत्येक साल इस तरह का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हो इसका प्रयास कमेटी  करेगा.

31 जनवरी पंजीकरण प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि

कमेटी के सचिव अरुण भंडारी ने बताया विवाह हेतु इछुक जोड़ें के लिए पंजीकरण प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है.

जोड़ों को अहर्ता करना होगा पूरा

वरवधू की न्यूनतम आयु वर 21 वर्ष वधु की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. माता पिता का पहचान पत्र वोटर कार्ड  आधार कार्ड आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक है. माता पिता की सत्यता की पुष्टि उनके क्षेत्र के मुखिया, वार्ड पार्षद, सांसद से होनी चाहिए.

20 फरवरी को मेहंदी रस्म

कमेटी के पास जमा होनेवाले प्रपत्र की जांच 5 फरवरी को की जाएगी. चयनित जोडो को 6 फरवरी को सूचित किया जाएगा. 15 फरवरी को वरवधू को शादी का जोड़ा वितरण किया जाएगा. 20 फरवरी को मेहंदी रस्म का कार्यक्रम होगा.

टोटो से निकलेगी बारात

21 फरवरी को प्रातः आठ बजे वरवधू पक्ष के लोग मंदिर पहुँचेंगे. 10 बजे प्रदूषण रहित टोटो से दूल्हे की बारात मंदिर परिसर से निकलकर पानी टंकी टेलीफोन एक्सचेंज रोड जोड़ा फाटक से होते हुए पुनः मंदिर पहुँचेगी. इसके बाद समधी मिलन और फिर जयमाला की रस्म अदायगी के बाद 2 बजे से शुभ विवाह शुरू की जाएगी. गृहस्थी हेतु यथोचित उपहार के साथ 4 बजे से विदाई शुरू होगी.

असाध्य रोग से पीड़ितों को दी जाती है आर्थिक मदद

कमेटी के अध्यक्ष एसपी सोंधी ने बताया शक्ति मंदिर  कमेटी निरंतर समाज सेवा के कार्य करते आ रही है. यहाँ डिस्पेंसरी संचालित है. जिसमे दो डॉक्टर है जो मरीजों की जांच कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया जाता है. कई असाध्य रोग केंसर आदि से पीड़ित आर्थिक अभाव में इलाज नही करा पाने वालों को मंदिर  कमेटी  आर्थिक मदद देती है. शिक्षा के क्षेत्र में भी कमेटी बढ़चढ़कर योगदान देती है. मेधावी छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनकी स्कूल फीस वहन करती है. राजकमल स्कूल में अध्ययनरत चार बच्चों की स्कूल फीस का खर्च मंदिर उठा रही है.

प्रेस वार्ता में सोमनाथ प्रुथी संयुक्त सचिव सुरेंद्र अराेड़ा  उपाध्यक्ष राजीव सचदेवा, सचिव अरुण भंडारी, काेषाध्यक्ष विपिन अराेड़ा,  प्रबंधक ब्रजेश मिश्रा, जेडी कुमार, उप प्रबंधक गाैरव अराेड़ा आदि माैजूद थे.

Web Title : SHAKTI MANDIR COMMITTEE TO PROVIDE 5 COUPLES ON FEBRUARY 21, THE LAST DATE FOR REGISTRATION OF MARRIAGE COUPLES IS 31ST JANUARY

Post Tags: