कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना सड़क किनारे फैलता जा रहा गंदगी का अंबार

कुमारधुबी(बंटी झा):- एग्यारकुंड प्रखंड अंतर्गत शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत कालीमंडा टैक्सी स्टैंड के समीप दिन प्रति दिन गंदगी का अंबार बढ़ता जा रहा है. जिससे सड़क किनारे चलने वालों को यहां से गुजरने के लिए बीच सड़क से होकर जाना पड़ रहा है. गंदगी आहिस्ते आहिस्ते विकराल रूप धारण कर रहा है. गंदगी के बगल और सड़क पर नाले का गंदा पानी बह रहा है. बड़े - बड़े पौधे हो गए है. पूजा या बाजार जाने के लिए इसी गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है.  

इससे निकल जब लोग थोड़ा आगे बढ़ते है तो कालीमंडा पानी टंकी के समीप नाला जाम रहने से गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है. जिसके कारण सड़क किनारे जाने वालों लोगों के पास से वाहन के छींटे से सारा कपड़ा गंदा हो जाता है. इसे देखने या इसे सफाई कराने के लिए ना तो जिला प्रशासन और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि पहल कर रहे है. ऐसा लगता है कि ये लोग कोई बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे है.  

वही शिवलिबाड़ी उत्तर पंचायत निवासी गुलजार अहमद का कहना है इसके लिए मुखिया से लेकर बीडीओ तक शिकायत किया गया है. परंतु इसे देखने वाला कोई नही है. सभी को कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार है.

शिवलिबाड़ी पुरब पंचायत निवासी गुलजार अंसारी ने बताया की गंदगी का अंबार इतना बढ़ गया है. मुख्य सड़क का आधा हिस्सा इसके चपेट में आ गया है. इस जगह पर करते समय रूह कांप जाता है.  


Web Title : THERE MAY BE A BIG ACCIDENT ON THE ROADSIDE.

Post Tags: