जिला प्रशासन के दावों का नहीं दिख रहा असर, धड़ल्ले से हो रहा अवैध कारोबार का विस्तार

गल्फरबाड़ी(बंटी झा) : जिला प्रशासन के लाख दावों के बाद भी निरसा विधानसभा क्षेत्र में अवैध कारोबार का काम धड़ल्ले से जारी है. शनिवार को गल्फरबाड़ी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गल्फरबाड़ी थाना क्षेत्र के चार नम्बर रेलवे गेट के समीप एक ठेले के माध्यम से अवैध लोहा ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस चार नम्बर रेलवे गेट के समीप पहुँच गई.  

पुलिस को आते देख लोहा ले जाते लोग ठेला छोड़ वहाँ से फरार हो गये. आशंका जताई जा रही है कि उक्त लोहा कुमारधुबी के बंद पड़े केएमसीएल कारखाने का हो सकता है. गल्फरबाड़ी पुलिस द्वारा लगभग एक टन लोहा और ठेला को जब्त कर थाने ले आया गया है. आपको बता दें कि केएमसीएल कारखाने के बंद होने के बाद कारखाने से लोहा चोरी का काम लगातार जारी है. स्थानीय लोगों के अनुसार लोहा चोरी का काम कारखाने में तैनात सुरक्षाकर्मियों की सांठ गांठ से किया जाता है.


Web Title : THE DISTRICT ADMINISTRATION S CLAIMS ARE NOT SHOWING AN IMPACT, EXPANDING THE RAMPANT ILLEGAL TRADE .

Post Tags: