ठंड के मौसम में चोर हुए सक्रिय

बेरमो : गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरपनिया में लगे सीसीएल के 11 केवी के पीएंडएम नंबर 95 ट्रांसफार्मर का 50 मीटर लंबे केबल को बीती आधी रात में चोरो ने काट दिया. साथ ही ट्रांसफार्मर भरा बिजली का लगभग सात सौ लीटर तेल भी ट्रांसफार्मर खोलकर बहा दिया. ट्रांसफार्मर के नट वोल्ट खोलने पश्चात सभी जंफरो को काट दिया.

चोर ट्रांसफार्मर को नीचे उतार कर उसके अंदर तांबा क्वायल व अन्य कीमती पार्ट पुर्जे निकालते इसी बीच नीचे पट्टी के कुछ युवक चोर चोर चिल्लाते दौडे. आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घर से निकले. सुचना पाकर पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी आरबी सिंह भी पहुंच गए. पकडे़ जाने की भय से चोर गोदो नाला पार कर भाग निकले.  

विभागीय कर्मियों ने ट्रांसफार्मर के मरम्मत का काम प्रारंभ कर दिया है. विभागीय ओवरसियर रामफल यादव व बिजली मिस्त्री उदय हरि ने बताया कि ट्रांसफार्मर के आउटपुट पांच-पांच मीटर लंबे चारो जंफर केबल  व ट्रांसफार्मर को सप्लाई देने वाले 5 सौ मीटर लंबे मोटे मेन केबल को बीच से काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया है. जूनियर इंजीनियर बीपी सिंह ने बताया कि चोरों काफी क्षति पहुंचाया है.  

एक बडी आबादी की बिजली बाधित है. मरम्मत कराकर शाम तक बिजली आपूर्ति शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. वही थाना प्रभारी ने कहा कि समय सूचना मिलते व पुलिस की दबिश के कारण चोर सब छोडकर भाग गए. सीसीएल की लाखों की संपत्ति बच गई.

Web Title : THIEVES ACTIVE IN COLD WEATHER

Post Tags: