पर्यटक पैदल और डोली के माध्यम से ही पारसनाथ का कर सकेंगे दर्शन

रांची : झारखण्ड मंत्रालय में आयोजित पारसनाथ पहाड़ी पर स्थित जल मंदिर के जीर्णोद्धार सहित समग्र पर्यटकीय विकास संबंधित बैठक की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पर्यटक या श्रद्धालु पारसनाथ के दर्शन के लिए मधुबन से पैदल और डोली के माध्यम से ही जा सकते हैं.  

पर्यटको द्वारा मोटर साईकिल या अन्य वाहन से दर्शन के लिए ऊपर जाना प्रतिबंधित रहेगा. वृद्ध एवं दिव्यांग पर्यटकों या श्रद्धालुओं को अत्यंत विशेष परिस्थिति में ही जिला प्रशासन वाहन के उपयोग की अनुमति देगा. इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा.  

जनजातीय संस्कृति के संवर्धन एवं विकास के लिए मरांगबुरू का मंदिर भी पर्यटन प्लान के तहत बनाया जाएगा. जैन धर्म एवं स्थानीय लोक सांस्कृतिक परम्पराओं यह अनुपम उदाहरण होगा.

Web Title : TOURISTS WILL BE ABLE TO DIVINITY ONLY THROUGH WALKING AND DOLI