पुलिस एनकाउंटर में मारे गए दो नक्सली

रांची  : रांची से सटे खूंटी और चाईबासा जिले की सीमा पर मंगलवार सुबह पुलिस और नक्सलियों में एनकाउंटर हुआ. इस दौरान एक महिला समेत दो नक्सली मारे गए. पुलिस ने इनके पास से एक कारबाइन और दो देसी बंदूक समेत अन्य हथियार बरामद किए हैं.  

- एनकाउंटर के बाद पुलिस ने पूरे इलाकों को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

- मौके पर खूंटी के एसपी अश्विनी सिन्हा और चाईबासा के एसपी अनीश गुप्ता समेत 94 बटालियन सीआरपीएफ के ऑफिसर्स कैंप कर रहे हैं.

- पुलिस मारे गए नक्सलियों की पहचान कराने की कोशिश कर रही है.

- पुलिस के अनुसार मारे गए नक्सली पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) संगठन के हैं.

नक्सलियों के जमा होने की सूचना के बाद पुलिस ने की घेराबंदी

- खूंटी पुलिस को सूचना मिली थी कि रनिया में नक्सली जमा हुए हैं. उनके पास भारी मात्रा में हथियार भी हैं. इसके बाद सुबह में ही पुलिसकर्मी रनिया पहुंच गए और संभावित स्थल पर घेराबंदी शुरू कर दी.

- पुलिस से घिरा देख नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया. कई नक्सली वहां से फरार हो गए.

वहीँ सर्च ऑपरेशन में  दो नक्सलियों के शव के साथ  एक कारबाइन, दो दोनाली बंदूक, गोलियां, मोबाइल फोन, और सात पिट्‌ठूओ को कब्जे में लिया गया  

Web Title : TWO NAXALI KILLED IN POLICE ENCOUNTER

Post Tags:

naxali ranchi