केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया 55 सौ करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

रांची :  केंद्रीय सड़क परिहवन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को रांची में नौ नेशनल हाइवे का शिलान्यास किया. इसकी लागत 2500 करोड़ रुपये है. इसके अलावा गडकरी ने 333 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली चास- रामगढ़ नेशनल हाइवे का भी लोकार्पण किया. कार्यक्रम का आयोजन रांची के विधानसभा मैदान में हुआ. राज्य सरकार के एक हजार दिन पूरे.. .

- झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार के एक हजार दिन पूरे होने पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपलब्धियों के एक हजार दिन पुस्तिका का भी विमोचन हुआ.

- कार्यक्रम में कुल 55 सौ करोड़ रुपए की अाधारभूत परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ.

- कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास, राज्य सरकार के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, सीपी सिंह, सरयू राय, चंद्रप्रकाश चौधरी, लुईस मरांडी, रामचंद्र चंद्रवंशी, राज पलिवार, नीरा यादव, अमर कुमार बाउरी और रणधीर कुमार सिंह मौजूद रहे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, सुदर्शन भगत, धनबाद के सांसद पीएन सिंह, कोडरमा के सांसद रवींद्र कुमार राय, रांची के सांसद रामटहल चौधरी, गिरिडीह के सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे, विधायक मनोज कुमार यादव, अशोक कुमार, सुखदेव भगत, ढुल्लू महतो, नवीन जयसवाल, राजकिशोर महतो, बिरंची नारायण, गंगोत्री कुजूर, बादल पत्रलेख, नारायण दास, जयप्रकाश वर्मा, योगेंद्र प्रसाद, योगेश्वर महतो और अमित कुमार मंडल समेत बड़ी संख्या में लाेग मौजूद थे.

25 सौ करोड़ रुपए की राजमार्ग परियोजनाएं, जिनका हुआ भूमि पूजन और लोकार्पण

- 333 करोड़ रुपए की लागत से चास से रामगढ़ राजमार्ग 23 का लोकार्पण

- कचहरी चौक से बीजूपाड़ा राजमार्ग का भूमिपूजन. 236 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण किया जायेगा.

- देवघर से मधुपुर राजमार्ग का भूमिपूजन. 196 करोड़ रुपये की लागत से देवघर से मधुपुर राजमार्ग परियोजना.

- पीरपैंती से गोड्डा राजमार्ग का भूमिपूजन. 514 करोड़ रुपये की लागत से पीरपैंती से गोड्डा राजमार्ग तक सड़क निर्माण की आधारशिल रखी गई.

- मधुपुर से गिरिडीह राजमार्ग का भूमिपूजन.  

- गोड्डा से पंजवारा राजमार्ग का भूमिपूजन. नेशनल हाइवे 333 A पर स्थित इस राजमार्ग की लंबाई 12. 8 किलोमीटर लंबी है.

- बरही से कोडरमा राजमार्ग का भूमिपूजन. नेशनल हाइवे 31 पर स्थित बरही - कोडरमा मार्ग की भी आधारशिला रखी गई.

- पिस्का मोड़ से पलमा राजमार्ग का भूमिपूजन. नेशनल हाइवे -23 की लंबाई 23 किलोमीटर है.

- राजगंज से पश्चिम बंगाल सीमा राजमार्ग का भूमिपूजन. 486 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क से राजगंज से सीधे पश्चिम बंगाल प्रवेश करने के लिए सड़क की आधारशिला रखी गई.

Web Title : CENTRAL MINISTER NITIN GADKARI INAUGURATED 5500 CRORE PROJECTS